PM नरेंद्र मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज!

मंत्री चेतन्य काश्यप दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लेंगे बैठक!

589

PM नरेंद्र मोदी झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज!

 

Ratlam : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 11 फरवरी को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज झाबुआ से करेंगे। रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ में प्रधानमंत्री जी की सभा को लेकर भाजपा व्यापक तैयारियों में जुट गई हैं।

IMG 20240205 WA0113

लोकसभा के आगामी चुनाव को लेकर हो रहें प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में 6 फरवरी मंगलवार को रतलाम जिले में विधानसभा वार बैठकें होंगी। इन बैठकों को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप संबोधित करेंगे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, लोकसभा संयोजक किशोर शाह एवं लोकसभा प्रभारी महेन्द्र भटनागर उपस्थित रहेंगे। मंत्री श्री काश्यप दोपहर 12.45 बजे शिवगढ़ में सैलाना विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे ग्राम इटावा माताजी में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। वे रतलाम शहर विधानसभा की बैठक को शाम 4.30 बजे संबोधित करेंगे। यह बैठक रंगोली सभागार में आयोजित की जाएगी।