PM reconstituted Niti Aayog: सुमन के बेरी दूसरी बार बने उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान भी शामिल 

NDA सहयोगियों के नेताओं को नीति आयोग का हिस्सा बनाया गया,जानिए सभी सदस्यों के नाम

388

PM reconstituted Niti Aayog: सुमन के बेरी दूसरी बार बने उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान भी शामिल 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (Niti Aayog) की संशोधित संरचना को मंजूरी दे दी है । सुमन के बेरी को फिर से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है , जबकि एनडीए सहयोगियों के नेताओं को नीति आयोग का हिस्सा बनाया गया है।

 

*सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं:*

 

अध्यक्ष: भारत के प्रधानमंत्री

 

उपाध्यक्ष: सुमन के बेरी

 

पूर्णकालिक सदस्य:

वी के सारस्वत

प्रोफेसर रमेश चंद

डॉ. वीके पॉल

अरविंद विरमानी

 

पदेन सदस्य:

राजनाथ सिंह , रक्षा मंत्री

अमित शाह , गृह मंत्री; तथा सहकारिता मंत्री

शिवराज सिंह चौहान , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री; तथा ग्रामीण विकास मंत्री

निर्मला सीतारमण , वित्त मंत्री; तथा कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री

 

विशेष आमंत्रित:

नितिन जयराम गडकरी , सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

जगत प्रकाश नड्डा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री; तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री

एचडी कुमारस्वामी , भारी उद्योग मंत्री; तथा इस्पात मंत्री

जीतन राम मांझी (HAM), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जेडीयू), पंचायती राज मंत्री; तथा मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री

डॉ. वीरेंद्र कुमार , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

किंजरापु राममोहन नायडू (टीडीपी), नागरिक उड्डयन मंत्री

श्री जुएल ओराम , जनजातीय मामलों के मंत्री

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री

चिराग पासवान (लोजपा), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

राव इंद्रजीत सिंह , सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); तथा संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री।