PM Shri Air Ambulance Service: गंभीर मरीज को कलेक्टर ने एयर एंबुलेंस से भिजवाया भोपाल, पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा बनी वरदान

193
PM Shri Air Ambulance Service

PM Shri Air Ambulance Service: गंभीर मरीज को कलेक्टर ने एयर एंबुलेंस से भिजवाया भोपाल,पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा बनी वरदान

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति में और बेहतर उपचार के लिए रैफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रैफर किया जाता है।

Also Read: Finance Department Issued Orders: MP में कर्मचारियों को माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर को- वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अनुमति पर लवकुशनगर अनुभाग के ग्राम बछौन के मरीज को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में खजुराहो से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल रैफर किया गया। यह छतरपुर जिले का पहला मामला है।

सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि पीएमश्री एयर एम्बूलेंस सेवा से मरीज सिद्ध गोपाल पुत्र दरबारी तिवारी (35) निवासी ग्राम बछौन को चिरायु मेडीकल कालेज भोपाल में भर्ती कराया गया है। संबंधित मरीज को शुक्रवार को खून की कमी एवं ब्लीडिंग पर रेक्टिम (रक्त स्त्राव) के कारण जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया था। संबंधित मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है।

Also Read: Husband murders Wife: करवा चौथ पर चांद समझ पति से मिलने गई पर पत्नी की पति ने सरेआम की हत्या, दमोह की घटना

आयुष्मान की पात्रता अनुसार उपचार हेतु पांच लाख की मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। संबंधित मरीज को सिविल सर्जन एवं सर्जिकल विशेषज्ञ की अनुशंसा उपरांत शासन के नियम अनुसार उच्च स्वास्थ्य संस्थान में बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु निःशुल्क एयर एम्बुलेंस से खजुराहो से भोपाल भेजा गया एवं चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है।

 

Also Read: Collector Suspends RI: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित