POCSO Act, 2012;बलात्कार के आरोपी को इस शर्त पर जमानत ,15 दिनों के भीतर लड़की से वह शादी कर लेगा तब उसे रिहा किया जाएगा.

636
POCSO Act, 2012

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पॉक्सो अधिनियम, 2012(POCSO Act, 2012) के तहत दर्ज एक बलात्कार के आरोपी को इस शर्त पर जमानत दे दी कि 15 दिनों के भीतर लड़की से वह शादी कर लेगा तब उसे रिहा किया जाएगा.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश में कहा है कि आरोपी कथित बलात्कार के बाद पैदा हुए उसके बच्चे को बेटी के रूप में अधिकार देगा.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरोपी को शादी की तारीख से एक महीने के भीतर शादी का पंजीकरण कराने का भी आदेश दिया. बच्चा करीब एक महीने का है. घटना इसी साल मार्च महीने में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News) जिले की है. आरोपी 10 अप्रैल 2022 से जेल में है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने कहा, आरोपी आवेदक जमानत पर जेल से बाहर आने के तुरंत बाद, रिहाई की तारीख से 15 दिनों के भीतर अभियोजक (पीड़ित) से शादी करेगा.

पॉक्सो अधिनियम(POCSO Act, 2012)के तहत दर्ज है मामला
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लड़की और उसके पिता के इस स्टैंड को ध्यान में रखते हुए कहा कि अगर आरोपी को जमानत दे दी जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह पीड़िता से शादी करने के लिए तैयार है.

आरोपी पर आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने मार्च 2022 में लड़की को अपने साथ भागने के लिए उकसाया था, जब लड़की सिर्फ 17 साल की थी. आरोपी ने 22-23 मार्च, 2022 की दरमियानी रात को लड़की के साथ संबंध बनाए, जिसके बाद युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया.

अभिनेत्री सुकन्या दत्ता ने निर्देशक पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप