
Police Action Against Criminals 2017 आदतन अपराधियों की शिनाख्त, 118 जिलाबदर, 36 गुंडा सूची में शामिल!
Ratlam : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आदतन अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड पूर्व में भी रहा है। 1 जनवरी से अभी तक आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2017 आदतन अपराधियों की शिनाख्त करते हुए उनके विरुद्ध बाउंडओवर की कारवाई करने के निर्देश दिए गए। 6053 आदतन अपराधियों को 16 करोड़ की राशि से बॉन्ड ओवर कराया गया, समय समय पर डोजियर भरवाए जाकर गुंडा परेड की कारवाई की जा रही हैं।

118 आरोपियों को जिलाबदर किए जाने की कारवाई की गई। 45 अपराधियों पर जिलाबदर प्रभावशील है। 70 आदतन बदमाशों प्रत्येक सोमवार को थाने पर हाजिरी हेतु पाबंद किया गया है, 1 आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई, 4 आरोपियों पर पिट NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, 36 आरोपियों को गुंडा सूची एवं 07 आरोपियों को निगरानी बदमाश सूची में शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त 2017 ऐसे आदतन अपराधियों को चिह्नित किया जाकर उनके विरुद्ध जिला बदर, गुंडा सूची, निगरानी बदमाश सूची में शामिल करने एवं प्रभावी प्रतिबंधात्मक कारवाई कर बाउंड ओवर कराए जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
क्या कहते हैं एसपी.
SP अमित कुमार ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने तथा जनता में सुरक्षा की भावना को सशक्त करने हेतु ऐसे आदतन अपराधियों की लगातार निगरानी की जा रही है। भविष्य में भी पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेंगी!





