Police Alert of 3 Districts : दंतेवाड़ा की नक्सली वारदात के बाद 3 जिलों की पुलिस अलर्ट 

दो दिन से लगातार जंगलों में हो रही सर्चिंग , अफसर- जवान उतरे हैं मैदान में

417

Police Alert of 3 Districts : दंतेवाड़ा की नक्सली वारदात के बाद 3 जिलों की पुलिस अलर्ट 

 Bhopal : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के ब्लास्ट से 10 जवानों के शहीद होने के बाद मध्य प्रदेश के भी नक्सल प्रभावित जिलों की पुलिस अलर्ट हो गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले थानों को अलर्ट पर रखा गया है। अफसर भी जंगलों की सर्चिंग में जुट गए। पिछले दो दिन से लगातार जंगलों में सर्चिंग चल रही है।

 प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला तथा डिंडौरी जिले में आधा दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्रों में अलर्ट लागू किया गया है। डिंडौरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार ने घटना के बाद सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में अंतर्गत आने वाले तीन थाना को अलर्ट में रखा गया है। बॉर्डर में चैकिंग तथा सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पेट्रोलिंग गश्त भी बढ़ा दी गई है।

 बालाघाट पुलिस अधीक्षक सौरभ सुमन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस तंत्र को अधिक सक्रिय कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। मंडला जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और नक्सल प्रभावित थाने में लगातार पेट्रोलिंग व चैकिंग अभियान जारी है। वहीं हॉक फोर्स भी जंगलों में सर्चिंग कर रहा है। छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई प्रदेश की सीमाओं पर भी गश्त बढ़ा दी गई है।