Police Arrest 8 Betting Racketeers : अंको का सट्टा करते 8 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा!

889

Police Arrest 8 Betting Racketeers : अंको का सट्टा करते 8 सटोरियों को पुलिस ने दबोचा!

 

Ratlam : शहर के माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में सटोरियों को पकड़ने को लेकर टीम गठित की गई थी, बुधवार को टीम द्वारा शहर के बाजना बस स्टेंड़ व कसारा बाजार मे दबीश देकर सट्टा करने वाले सटोरिए, दिनेश (33) पिता दोलतराम गुजेला जाति गवली निवासी (16) बाजना बस स्टेण्ड, महेश (55) पिता मुलचंद्र सिलावट निवासी (68) लक्कड़पीठा, विमल (38) पिता जगदीश कुमावत निवासी 370 दीनदयाल नगर, रइस (46) उर्फ कालु पिता मेहबुब खान निवासी जयभारत नगर, दीपक (32) पिता शंकरलाल कुमावत निवासी ईश्वर नगर, सूरज (30) पिता श्याम कुमार कनारची निवासी राम रहीम नगर, बबलु (34) पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार निवासी धभाईजी का वास, सत्यनारायण (50) पिता बाबुलाल यादव निवासी गली नम्बर 1 टाटा नगर को पकड़ते हुए उनसे पुलिस ने 5290 रुपए तथा सट्टा सामग्री जप्त की। पुलिस ने सटोरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 598/24, 599/24 ,600/24, 601/24, 602/24 ,603/24, 604/24 ,धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया।

 

सटोरियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, उपनिरीक्षक दीपक डामोर, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, आरक्षक बसील गणावा, अमिचंद सिंगारे , विकास बोरासी, चीता पार्टी रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, हरिऊं की भूमिका रही।

 

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी!*

प्रकरण में सट्टा संचालन करने वाला दीलीप उर्फ कालु कसेरा पिता पुरषोत्तम कसेरा निवासी श्री नगर जो फरार है। जिसकी तलाश जारी हैं ।

सुरेन्द्र सिंह गडरिया

थाना प्रभारी माणकचौक!