

पवन चक्की पर लगे ट्रांसफार्मर पर युवक को धक्का देकर घायल कर देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Ratlam : जिले के थाना पिपलोदा के ग्राम पंचेवा में 13-14 अप्रैल 25 की रात को पवन चक्की पर बने क्वाटर गर्ड से ट्रांसफार्मर पर गिरने से संतोष राठौड़ पिता शोभाराम राठौड निवासी पंचेवा करंट लगने घायल हो गया था। इस पर संतोष को पवन चक्की के कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। जहां संतोष की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उपचार के लिए इंदौर रेफेर कर दिया था।
मामले की पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए घटना स्थल पर निरीक्षण किया वहां के कर्मचारियों से बातचीत की गई एवं परिजनों से संपर्क किया गया इसके बाद पुलिस घायल संतोष से पूछताछ करने इंदौर के अरविंदो अस्पताल भी गई जहां संतोष ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात को उसके साथी अर्जुन आंजना ने उसे जान-बुझकर चालु ट्रांसफार्मर पर धक्का दें दिया था। जिससे करंट लगने पर मैं बुरी तरह जलकर घायल हो गया था तब मामले में पिपलौदा थाना पुलिस ने 19 अप्रैल 25 को आरोपी अर्जुन आंजना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 133/25 धारा 118 (2), 109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में एसपी अमित कुमार ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। जिस थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आरोपी अर्जुन सिंह (33) पिता विजय सिंह आंजना निवासी पंचेवा की तलाश करने पर मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम पंचेवा से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला और बताया कि पवन चक्की पर नौकरी लगाने की बात को लेकर उसका संतोष से झगड़ा होने पर मैंने संतोष को ट्रांसफार्मर में धक्का दे दिया था। पुलिस ने आरोपी अर्जुन को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए।
इसके पश्चात उपचार के दौरान घायल संतोष राठौड़ का निधन होने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 103 (1) बीएनएस (302) भादंवि का इजाफा किया। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गडरिया, उप-निरीक्षक पंकज राजपूत, अनिल डोडियार, राजेश पटेल, जितेन्द्र माली, अनिल पाटीदार, अशोक कुमावत की भूमिका रहीं।