पिपलानी लूट कांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

211

पिपलानी लूट कांड में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल:शहर के पिपलानी थाने में तीन दिन पहले हुई लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने तीन दिन पहले देर रात युवक पर हमला कर उसका मोबाइल सहित अन्य सामग्री लूट ली थी। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि फरियादी लोकेश कुमार मोहबे पिता उत्तम सिंह निवासी कल्पना नगर पिपलानी ने 22 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह रात साढ़े 8 बजे खाना खाकर अपने घर के सामने घूम रहा था। वह मोबाइल से बात कर रहा था। इस दौरान अचानक एक मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट की आई और उसमें सवार लड़कों ने मेरा मोबाइल लूटा। मेरे साथ मारपीट की और भाग गए। तीनों लड़कों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।

पुलिस ने इस मामले की पड़ताल करते हुए गत दिवस एचईटी बैंक भेल पिपलानी तीन संदिग्ध लड़कों को पकड़ा। उनसे पूछताछ में उन्होंने इस लूट को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी 18 वर्षीय मुजाहिद खान उर्फ मुज्जा पिता मकसूद खान निवासी छोला मंदिर, 19 वर्षीय आकाश पिता नरसिंह नारायाण दुबे निवासी छोला मंदिर और 21 वर्षीय राज साहू पिता रमेश साहू निवासी छोला मंदिर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इसके पहले भी उन्होंने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।