हुड हुड दबंग गाने के साथ डीजे लेकर फरार आरोपियों के मकान नापने पहुंची पुलिस

1016

हुड हुड दबंग गाने के साथ डीजे लेकर फरार आरोपियों के मकान नापने पहुंची पुलिस

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर अपराधियों/गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन आज हत्या के मामले में फरार आरोपी बबलू टोपे, इदरीश अहमद, आरिफ मोहम्मद का मकान नापने पहुंचा। पुलिस-प्रशासनिक अमला हुड हुड दबंग गाने के साथ डीजे लेकर पहुंचा।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सबनीगर मोहल्ले का है जहां कुछ दिनों पहले एक नवयुवक की हत्या कर दी गई थी जिसमें से कुछ आरोपी अब भी फरार हैं। जिसके चलते पुलिस फरार आरोपियों के घरों की नपाई करने, हाजिर गिरफ्तार कराने की हिदायत देने और ऐसा न करने पर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जानकारी देने मुनादी कराने गई थी।

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने का अलाउंसमेंट कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार आनंद जैन, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी सहित राजस्व पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।