Indore : लूट और चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों का राजेन्द्र नगर पुलिस ने सोमवार रात इलाके में जुलूस निकाला। बदमाशों ने सड़क पर उठक-बैठक लगाकर लोगों से माफी मांगी। ये बदमाश सोशल मीडिया पर रील बनाकर डॉन, बाबा और बदमाश बनने की धमकी देते थे। सड़क चलते कई लोगों से लूट की वारदातें भी कर चुके थे। जुलूस निकालने के दौरान पुलिस के डंडे के आगे वे रोने-बिलखने लगे।
राजेन्द्र नगर इलाके में एक के बाद एक दो हत्याएं हो चुकी हैं। दूसरी हत्या में चाकूबाजी से करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए। इस दौरान अफसरों ने टीआई को जमकर लताड़ा था। सोमवार रात पुलिस ने इलाके के लिस्टेड बदमाशों विष्णु उर्फ चम्मू बंजारा, सोनू तंवर, सुनील चौहान, पप्पू कछावाह, अजय गिरीवाल, सोनू गुर्जर और अनिकेत गवली को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Read More… Lokayukt Trap : आरक्षक को डेढ़ लाख लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!
आरोपियों ने दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया था। उन्होंने लखन नामक युवक से मोबाइल लूटने के अलावा बस चालक नरेंद्र के साथ मारपीट कर बस के कांच फोड़े थे। आरोपियों का इलाके में पैदल जुलूस निकाला गया। इस दौरान वह उठक-बैठक लगाने के साथ ही पुलिस और लोगों से माफी मांगते नजर आए।
गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते थे। जिसमें खुद को बादशाह, डॉन और अन्य नाम से बुलाकर कम उम्र के बच्चों में डर का माहौल पैदा कर उनसे अपने काम भी करवाते। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़ाए आरोपियों के रिकार्ड खंगाले जा रहे है। आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।
दो हत्याओं से पुलिस परेशान
राजेन्द्र नगर इलाके के अमितेश नगर, आईडीए बिल्डिंग, चोइथराम मंडी में आए दिन लूट और चाकूबाजी की वारदात हो रही थी। इसी के साथ बंधन बैंक के कर्मचारी हुकुम की हत्या के बाद नाबालिगों में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत भी हो गई थी। जबकि छह लोग घायल हुए थे। इसके चलते पुलिस के लिए यह इलाका सिरदर्द बना हुआ था। टीआई ने दबाव कम करने के लिए बदमाशों की धर पकड़ कर उनका जुलूस निकालने के निर्देश दिए थे।