Jabalpur : आज फिर कुछ उपद्रवियों की वजह से शहर की फिजा बिगड़ गई। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित किए कार्यक्रमों में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पटाखे चला दिए। इसके बाद माहौल बिगड़ा और बात लाठीचार्ज तक पहुंच गई। पुलिस और उपद्रवियों के बीच में जमकर विवाद हुआ।
गोहलपुर क्षेत्र के मछली मार्केट के पास पुलिस और उपद्रवियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, कि उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ की तरफ से भी पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए। जानकारी है कि कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जबलपुर शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जाता रहा है। लेकिन, इस बार जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के कारण जुलूस की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था और लगातार उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही थी।
इसी दौरान मछली मार्केट के पास कुछ असामाजिक तत्व ने पुलिस जवानों पर पटाखे चलाएं और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाया।