पुलिस ने ऐसे ब्रेक की ग्वालियर टू भोपाल इंदौर सट्टा इन्वेस्टर्स चेन

665

भोपाल. ग्वालियर के हुंडी दलाल ने वहां के व्यापारियों के 40 करोड़ रुपए भोपाल, गुना, ग्वालियर और इंदौर के सटोरियों के जरिए पैसा खपा दिया। अब इस मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोदिया के नेतृत्व में उनकी टीम ने भोपाल के एक सटोरियों को दबोच लिया है। सटोरिये से भोपाल, इंदौर में क्रिकेट सटे के बड़े करोबार का खुलासा होने की उम्मीद है।

भोपाल में रहकर पांच साल से कर रहा कारोबार-
जानकारी के अनुसार भोपाल के चूना भट्टी में रहने वाले दिलीप तलरेजा को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने झांसी से गिरफ्तार किया है। दिलीप तलरेजा ने ग्वालियर के हुंडी दलाल आशीष गुप्ता का रुपया इंदौर में क्रिकेट पर सट्टा करोबार करने वाले के जरिए खपाया है। दिलीप तलरेजा पिछले पांच साल से सट्टे का कारोबार कर रहा है। दिलीप तलरेला के साथ ही ग्वालियर और गुना का भी एक-एक सटोरिया इसमें शामिल है।

इंदौर तक जुड़े तार-
दिलीप तलरेजा के तार इंदौर के सटोरियों से भी जुड़े हुए हैं। ग्वालियर क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ करने के बाद इंदौर के कुछ और सटोरियों को गिरफ्तार कर सकती है। तलरेजा भोपाल में बैठकर इंदौर के जरिए यहां पर सट्टा खिलाता था। क्रिकेट पर ये पूरा गिरोह पिछले पांच साल से सट्टा खिला रहा है।

दिलीप तलरेजा को हमारी टीम ने झांसी से गिरफ्तार किया है। तलरेजा भोपाल के चूना भट्टी का रहने वाला है। इंदौर में इसने क्रिकेट सट्टे पर पैसे लगाए हैं। उसके बयानों की तस्दीक की जा रही है।
राजेश दंडौतिया, एएसपी ग्वालियर क्राइम ब्रांच