पुलिस ने 24 जुआरियों को जुआ खेलते दबोचा

पकड़ाए जुआरियों में कई आदतन अपराधी भी

1104

पुलिस ने 24 जुआरियों को जुआ खेलते दबोचा

Ratlam : जिले के आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने मुखबिर से मिली सूचना पर नगर की अंजुमन कालोनी स्थित जमात खाना पर दबिश दी और मौके से 25 आरोपीयों को जुंआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

पुलिस ने जुआँ  खिलाने के लिए उपयोग मे लाए गए ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी 20 हजार रुपए जप्त किए। पकड़ाए बदमाशों में कई आदतन अपराधी भी है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 313/23, 314/23, 315/23, 316/23 13 जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

पकड़ाए आरोपी

1. शहीद पिता शब्बीर खां उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

2. हाफीज पिता रसीद खा उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

3. इमरान पिता भूरु खां उम्र 21 साल निवासी मेवातीपुरा आलोट

4. असफाक पिता बाबू खां उम्र 25 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

5. समीर पिता मुस्ताक शाह उम्र 22 साल निवासी अंजुमन कालोनी

6. तोसिफ पिता रफीक उम्र 18 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

7. जलील खां पिता मजीद उम्र 38 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

8. इरफान पिता रफीक उम्र 35 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

9. जुनैद पिता मोहम्मद रसीद उम्र 18 साल निवासी फकीर मोहल्ला आलोट

10. अरबाज पिता अज्जु उम्र 22 साल निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट

11. शादिक पिता शाकीर उम्र 36 साल निवासी अंजुमन कालोनी

12.सरफराज पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 28 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

13.फारुख पिता शाबीर उम्र 38 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

14.भय्यु पेन्टर पिता जाफर उम्र 28 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

15.पप्पु भाई पिता छोटु खां उम्र 42 साल निवासी बडोद

16.इरसाद पिता असलम उम्र 32 निवासी मेवाती मोहल्ला आलोट

17.सरफराज पिता युसुफ शाह उम्र 23 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

18. सलमान पिता आजाद खां उम्र 22 साल निवासी नागेश्वर रोड आलोट

19. समीर पिता सलीम शाह उम्र 26 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

20. जिलानी पिता पप्पन शाह उम्र 26 साल निवासी जावरा

21. इरफान पिता हामिद हुसैन उम्र 25 साल निवासी खेडी रोड आलोट

22.शाहरुख पिता मुस्ताख खान उम्र 20 साल निवासी आलोट

23.बद्रीलाल पिता धन्नालाल बलाई उम्र 37 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट

24.पीयूष सांखला पिता कैलाश सांखला उम्र 21 साल निवासी बडोद

25. अरुण पिता श्रीलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट।

आपराधिक रिकार्ड

आरोपी बद्रीलाल मालवीय के विरुद्ध थाना आलोट पर कुल 09 प्रकरण, आरोपी सलमान मेवाती के विरुद्ध कुल 05 प्रकरण, पीयुष सांखला के विरुद्ध 04 प्रकरण, सादिक शाह के विरुद्ध 02 प्रकरण विभिन्न धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

यह किया जप्त

1. 21 मोबाइल किमती एक लाख पचास हजार रुपए

2.20 हजार रूपए

3. तास के पत्ते की 4 गड्डियां

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि जोरावर सिंह,उनि एल.एन.गिरी, उनि दिव्या पारासर, उनि देवीलाल गुर्जर, प्र.आर.कोदरसिंह चारेल, प्र.आर.कोदरसिंह चारेल, आर.राधेश्याम चौहान,राजेश पंवार, हरिशंकर, अंकित काला, अंतिम चौहान, राजेश चौधरी, राजेश पंवार, सुगडसिंह, शक्तिपाल सिंह सिसोदिया, शौकिन सिंह, भुपेन्द्र, विक्रम चौधरी, कमलसिंह, धर्मेन्द्र यादव, महिला आर. मनीषा भाल की सराहनीय भूमिका रही।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर-