पुलिस ने 37 लाख रुपए की 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी ,मिनी ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्त में

आबकारी अधिकारी ने झाड़ा पल्ला, बोले शासकीय वेयर हाउस की नहीं है पकड़ी गई शराब

227

पुलिस ने 37 लाख रुपए की 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी ,मिनी ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्त में

छतरपुर: छतरपुर में बुधवार की दोपहर 2 बजे सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक ट्रक को जप्त किया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित 400 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। ट्रक ड्राइवर की जानकारी अनुसार यह ट्रक दोपहर में महोबा रोड के आबकारी वेयरहाउस से चोरी छुपे वेयरहाउस प्रभारी के द्वारा बिना कागजात के अवैध बिक्री के लिए भेजी जा रही थी तभी सीएसपी सहित थाना पुलिस ने महोबा रोड के ब्रिज के पास छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन कर रहे ट्रक को जप्त किया है जिस पर थाना पुलिस की कार्रवाई जारी है।

IMG 20241114 WA0001

जानकारी के अनुसार महोबा रोड आबकारी वेयरहाउस से एक मिनी ट्रक एमपी19 जीए 0527 में शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए पलेरा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लगने पर सीएसपी सहित थाना पुलिस ने उसे महोबा रोड के ब्रिज के नीचे रोक लिया। जांच पड़ताल करने पर ट्रक ड्राइवर के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।

थाना पुलिस ने ट्रक की छानबीन की जिसमें सनी शराब से भरी 400 पेटी ट्रक में पाई गई। थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को सिटी कोतवाली थाने में रखवा दिया है। वहीं थाना पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

IMG 20241114 WA0004

वहीं बताया जा रहा है कि शासकीय आबकारी वेयर हाउस प्रभारी द्वारा अवैध तरीके से ट्रक में शराब भरकर उसे अवैध बिक्री के लिए पलेरा भेजा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित अवैध शराब जप्त कर ली है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि एक ट्रक में 400 पेटी अवैध शराब 20 हजार क्वाटर एक मिनी ट्रक सहित 37 लाख रुपए की शराब जप्त की है। एक आरोपी पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।

इस संबंध में पुलिस विभाग के द्वारा दो प्रेस नोट जारी किए गए जिसमें एक प्रेस नोट में केवल एक आरोपी सरताज खान को मुलजिम बनाया गया तथा दूसरे प्रेस नोट में पलेरा के शराब ठेकेदार भरत सिंह राठौर को भी मुलजिम बनाया गया है।

 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आबकारी और पुलिस की वेयरहाउस में हुई सेटिंग के बाद ठेकेदार का नाम हटाया गया था। किंतु सिटी कोतवाली अरविंद कुजूर ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन में ठेकेदार भी शामिल है। और जो पहले पुलिस के द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया था जिसमें 2 आरोपी हैं वह सही है। जबकि आबकारी अधिकारी बी आर वैद्य से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने स्टॉक का मिलान सीएसपी अमन मिश्रा को करा दिया है और हमारा स्टॉक सही है पकड़ी गई शराब शासकीय वेयर हाउस की नहीं है।

●इनका कहना है..

इस मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पार्थ जैसवाल (कलेक्टर, छतरपुर)