खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
कसरावद पुलिस ने अवैध हथियार का जखीरा पकड़ा, 16 देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस सहित चार आरोपी हिरासत में, दो तस्कर पंजाब के, पूना सप्लाय करने जा रहे थे आरोपी, ढाई लाख के है अवैध हथियार
खरगोन: खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने 16 देशी अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है।
अवैध हथियार की कीमत करीब ढाई लाख रूपये बताई जा रही है। पकड़े गये आरोपियों में दो आरोपी पंजाब के तस्कर है। दोनों तस्कर स्थानीय आरोपियों से देशी पिस्टल खरीदकर पूना सप्लाय करने जा रहे थे।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी करने पंजाब से पहुंचे बदमाशों का नेटवर्क या तार किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।
खरगोन पुलिस अब पकड़े गये आरोपी पंजाब के संगरूर थाना निवासी जसपालसिंह और शिवकुमार दोनों बदमाशों की जानकारी पंजाब पुलिस से पता लगा रही है।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध हथियार की धरपकड़ के दौरान कसरावद पुलिस ने टीआई वरूण तिवारी की अगुवाई में 4 संदिग्ध लोगों को चैकिंग के दौरान पकड़ा।
आरोपियों के पास से 16 देशी अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ जप्त किये। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चार आरोपी में दो आरोपी तस्कर पंजाब के है जो पूना पिस्टल सप्लाय करने जा रहे थे।
वही एशराम और राजेश खरगोन जिले के भगवानपुरा थाने के नया बिलवा निवासी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।