Murder of Innocent Child : बदमाश ने 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या की!

खेलते हुए उठा ले गया, लोगों ने दरवाजा तोड़कर बदमाश को पकड़ा

593

Murder of Innocent Child : बदमाश ने 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या की!

Indore : आजाद नगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक बदमाश ने सात साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही लोगों को इस घटना की खबर लगी, तो रहवासियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची माहेनूर जो अपने घर के सामने खेल रही थी, तभी क्षेत्र में ही रहने वाला एक सद्दाम नामक व्यक्ति उठाकर अपने घर में ले गया। काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई और आसपास के लोगों ने सद्दाम को बच्ची को घर के अंदर ले जाते हुए देखा तो परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी।

इसके बाद परिजनों ने काफी देर सद्दाम को बच्ची को रिहा करने की गुहार लगाई। लेकिन, उसने गेट नहीं खोला। इसके बाद आसपास रहने वाले रहवासियों ने सद्दाम के घर का दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बच्ची को सद्दाम ने उसके साथ संभवत दुष्कर्म कर उसे चाकुओं से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रहवासियों ने सद्दाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।

घटना को लेकर रहवासियों में आक्रोश के चलते थाने पर जमकर रहवासियों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया। पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल भी कर रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस बारीकी से पूछताछ की कर रही है। बताया जा रहा है कि सद्दाम मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं सात साल की बच्ची की मां की भी कुछ ही दिनों मौत हुई है और वह अपने पिता के साथ घर में अकेले रहती थी।