छतरपुर में पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्टरी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

433

छतरपुर में पुलिस ने अवैध कट्टा फैक्टरी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की बारीगढ़/जुझारनागर थाना पुलिस द्वारा कस्वा बारीगढ़ में संचालित अवैध कट्टा फैक्टरी को पकड़ी है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जुझार नगर उप-निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचौंदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा बारीगढ़ के वार्ड नंबर 7 में एक व्यक्ति अपने घर के अंदर अवैध रूप से कट्टा निर्माण कर कट्टा फैक्ट्री संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी जुझार नगर पुलिस टीम के द्वारा मौके पर दविश देकर 33 वर्षीय आरोपी, निवासी वार्ड नंबर 7 कस्बा बारीगढ़ को पकड़कर उसके कब्जे से 315 बोर के 2 नग देसी कट्टे, 315 बोर के अधबने कट्टे 2 नग, 315 बोर के जिंदा कारतूस 4 नग, एक 315 बोर का खाली खोखा, कट्टा का घोड़ा 1 नग, कट्टा के टीगर 6 नग, कट्टा बनाने का साँचा 1 नग, बन्दूक की बट, कट्टा की नाले 2 नग, कट्टा बनाने में उपयोग की जाने वाली लोहे की प्लेट 4 नग, लोहे की पट्टी जो कट्टा का घोड़ा बनाने में उपयोग की जाती है 3 नग, कट्टे की स्प्रिंग 18 नग, फायर पिन की पत्ती 2 नग, बट बनाने में उपयोग किये जाने वाले लकड़ी के गत्ते 4 नग, विभिन्न प्रकार की रेती 7 नग, ग्राइंडर 01 नग, ग्राइंडर प्लेट 7 नग, बरमा 1 नग, बरमा रॉड 12 नग, निहाई 1 नग सहित भारी मात्रा में कट्टा बनाने का रॉ मटेरियल, सामान बरामद कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारी जुझारनगर, ASI विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक उस्मान खान, धर्मराज, आरक्षक अनिल छारी, सतेंद्र सेन, महेन्द्र सचान, महिला आरक्षक तहसीम बानो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।