व्यापारी को ब्लैकमेल कर रुपए एंठने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

740

व्यापारी को ब्लैकमेल कर रुपए एंठने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

Ratlam : गुरुवार को जिले के सैलाना थाने पर रतलाम निवासी व्यापारी दयाशिव पिता नानालाल सोनी निवासी श्रीनगर कॉलोनी जिनकी सैलाना में ज्वैलर्स हैं, पंहुचकर सूचना दी गई थी कि 1 महिला द्वारा मोबाइल पर मुझसे दोस्ती कर मुझे प्रतापगढ के ग्राम सालमगढ़ में बुलाकर अपने 3 साथियों के साथ मिलकर मुझसे 5 हजार रुपए नकद और 25 हजार रुपए उनके खाते में ट्रांसफर करवा लिए और इसके बाद में आरोपीयों द्वारा फोन कर फिर रुपयों की मांग की गई, परेशान होकर व्यापारी ने सैलाना थाने पर सूचना दी जिस पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 323. 294. 327. 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने की रुपरेखा तैयार करते हुए प्रतापगढ के दलोट से व्यापारी से रुपए एंठने वाले 1 आरोपी सुनील निनामा पिता सूरजमल प्रतापगढ़ निनामा को पकड़ा।

पुलिस की पूछताछ में सुनील निनामा ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 सहयोगी के नाम बताएं जिसमें कमजी निवासी उमरिया गंटाली प्रतापगढ, राधा निवासी शिवना शामगढ प्रतापगढ व 1 अन्य हैं। पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने में दबिश दे रही हैं।

आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक पंकज राजपूत, आरपी सारस्वत, अनिरुद्ध, फकीर चंद सोलंकी, प्रदीप दामा, दशरथ अटोरिया की भूमिका रहीं।