Illicit Relation : प्रेमी के साथ पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में दबाया!

पुलिस ने मिस्त्री और पत्नी को पकड़ा, आरोपी मजदूर अभी फरार!

647

Illicit Relation : प्रेमी के साथ पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में दबाया!

Noida : अवैध संबंध जो न कराए वो कम है। ऐसे संबंधों का अंत हमेशा ही त्रासद होता आया है। ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पत्नी नीतू ने प्रेमी के साथ पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया। घटना के 14 दिन बाद बिसरख पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया। मिस्त्री हरपाल और नीतू को तो पुलिस ने पकड़ लिया, पर साथी मजदूर गौरव अभी फरार है।
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के सरस्वती कुंज में एक मिस्त्री से अवैध संबंध होने के बाद रोड़ा बन रहे पति की महिला ने पति की हत्या करवा दी। महिला नीतू ने मिस्त्री हरपाल और एक मजदूर गौरव के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। उसने पति सतीश पाल के शव को पड़ोसी अजय के बनते मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया। 2 जनवरी से सतीश लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जब तलाश शुरू की, तो महिला और मिस्त्री फरार हो गए। पुलिस ने मिस्त्री और नीतू को गिरफ्तार करके सतीश पाल का शव बरामद किया। लेकिन, साथी आरोपी मजदूर की तलाश जारी है।
बुलंदशहर के दरावर गांव निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के सरस्वती कुंज में रहता था। सतीश नोएडा एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। पड़ोसी अजय के मकान का निर्माण एटा का मिस्त्री हरपाल कर रहा था। हरपाल के मकान बनने के दौरान ही सतीश की पत्नी नीतू से उसके संबंध हो गए। 2 जनवरी की रात को सतीश पाल कंपनी से ड्यूटी पर लौटा तो उसे हरपाल ने शराब पिलाई और गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों ने एक अन्य मजदूर के साथ मिलकर अजय के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में सतीश पाल के शव को दबा दिया।

शव पर सीमेंट डालकर दबाया
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने शव पर सीमेंट डालकर उसे दबा दिया। फिर सीमेंट पर पत्थर डालकर उसे ढंक दिया। परिजनों ने जब तलाश की तो खुलासा हुआ। आरोपी महिला ने वारदात की भनक किसी को नहीं लगने दी। कई दिन तक सतीश पाल से बात न होने पर जब परिजन ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, पत्नी नीतू मिस्त्री हरपाल के साथ फरार हो गई।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि हत्याकांड में शामिल गौरव नाम के आरोपी को नीतू ने 20 हजार रुपए और कुछ ज्वेलरी दी थी। गौरव को लालच देकर हत्याकांड में शामिल किया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।