Police combing operation : पुलिस ने कांबिंग गश्त कर, गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार 12 स्थायी वारंटियों, 98-गिरफ्तारी वारंट किए तामील!

368

Police combing operation : पुलिस ने कांबिंग गश्त कर, गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार 12 स्थायी वारंटियों, 98-गिरफ्तारी वारंट किए तामील!

Ratlam : जिले में अपराध पर अंकुश व गुंडे बदमाशों की नाक में नकेल कसने पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में सभी अनुभागों में सीएसपी/एसडीओपी के नेतृत्व में रविवार सोमवार की दरमियानी रात से सुबह तक जिले के सभी अनुभागों में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, डीएसपी शेरसिंह भूरिया, डीएसपी अनिल रॉय, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे-बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धर-पकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शहर में कांबिंग गश्त हेतु रवाना किया गया।

WhatsApp Image 2025 02 03 at 19.06.27

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा अपने अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया था। कांबिंग गश्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-12 स्थाई वारंटियों, 98-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए।

WhatsApp Image 2025 02 03 at 19.06.27 1

क्या कहते हैं एसपी!

रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

एसपी अमित कुमार!
रतलाम!

WhatsApp Image 2025 02 03 at 19.06.27 2