Police Commissioner System: जबलपुर-ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट बनना शुरू

575

Police Commissioner System: जबलपुर-ग्वालियर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट बनना शुरू

भोपाल: भोपाल और इंदौर के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के आला अफसरों की इस संबंध में हाल ही में एक बैठक हुई। इन दोनों शहरों में पुलिस की कमान एडीजी को नहीं दिए जाने को लेकर फिलहाल सहमति बनती हुई दिखाई दे रही है। जनवरी अंत तक इसका ड्राफ्ट तैयार होने की संभावना हैं।

इस संबंध में पुलिस अफसरों की एक बैठक हुई। बताया जाता है कि बैठक में इस पर विचार किया गया कि दोनों ही शहर इंदौर और भोपाल जैसे बढ़े नहीं हैं, इसलिए उसके अनुसार ही यहां पर इस सिस्टम को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जाए। बैठक में विचार किया गया कि इंदौर और भोपाल में एडीजी या आईजी को पुलिस कमिश्नर रेंक के अफसर के लिए पदस्थ किया जाता है, लेकिन ग्वालियर और जबलपुर में एडीजी स्तर की जगह पर आईजी या डीआईजी को नगरीय पुलिस की कमान दी जाए। इस सिस्टम में इंदौर और भोपाल की तुलना में अफसरों का एक पद कम हो सकता है।

ड्राफ्ट में क्या क्या होगा
दोनों ही शहरों का ड्राफ्ट भोपाल और इंदौर की ही तरह बनाया जाएगा। जिसमें यह तय किया जाएगा कि शहर को कितने पुलिस जोन में विभाजित किया जाएगा। वहीं यह भी तय किया जाएगा कि किस रेंक के अफसर को किस पद पर पदस्थ किया जाए। कितने थाने इस सिस्टम में लिए जाएंगे और किस-किस जोन में इन थानों को रखा जाएगा। वहीं ट्रैफिक और क्राइम ब्रांच को भी अलग-अलग रखा जाने का भी तय किया जाएगा। ड्राफ्ट नए साल के पहले महीने में तैयार होने की संभावना है। इसके बाद यह शासन के पास मंजूरी के लिए जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र होगा अलग
इन दोनों शहरों के ग्रामीण क्षेत्र को भी इसके साथ ही अलग किया जाएगा। जिसमें अलग से पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसरों को पदस्थ किया जाएगा। वहीं ग्रामीण आईजी और डीआईजी का भी पद बनेंगा जो जबलपुर आईजी, डीआईजी जोन और ग्वालियर रेंज में आने वाले जिलों के लिए होगा।