Police Commissioner’s Instructions : ‘गुंडों, बदमाशों, चोरों और अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाएं!’

पुलिस कमिश्नर अपराधों पर नियंत्रण के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों की बैठक ली!

614

Police Commissioner’s Instructions : ‘गुंडों, बदमाशों, चोरों और अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाएं!’

Indore : शहर में अपराधों पर नियंत्रण एवं पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा कसावट लाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने शहर के नगरीय क्षेत्र के सभी बड़े अधिकारियों की एक अपराध समीक्षा बैठक बुलाई। पुलिस कमिश्नर ने शहर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए नगरीय क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली के तहत जोनवार अपराधों की समीक्षा की। प्रत्येक ज़ोन द्वारा की जा रही कार्यवाही को भी देखा। जिन्होंनें अच्छा काम किया उसकी सराहना की गई और जहां कमी पाई गई उन्हें हिदायत दी गई।
इस बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन इंदौर) मनीष कुमार अग्रवाल पुलिस उपायुक्त (जोन-1/ज़ोन-4 एवं क्राईम) आदित्य मिश्रा, पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिषेक आनंद, पुलिस उपायुक्त जोन-3 पंकज पांडेय, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर, पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) हंसराज सिंह सहित नगरीय क्षेत्र के सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 02 22 at 6.50.02 PM

अपराध नियंत्रण एवं पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश
• क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लगातार पेट्रोलिंग, नाईट गश्त, सघन चेकिंग करते हुए, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

• क्षेत्र में नाइट गश्त व पेट्रोलिंग मुख्य मार्गों के साथ छोटी गलियों में भी की जाए और कॉलोनी आदि के गार्डो को भी सजग रखा जाए।

• नशा करके वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए संभावित क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
• पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की सभी जानकारी का डेटा अपडेट रखते हुए, उनकी हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।

• आदतन अपराधियों एवं लूट/स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त बदमाशों के विरूद्ध सख्त कार्यवाहीं के साथ ही उन्हें जल्द जमानत न मिल पाएं इसकें लिए विधि अनुसार कार्यवाही की जाए। यदि उन्हें जमानत मिल गई हो तो उसे भी निरस्त करवाने के हरसंभव प्रयास करें।

• क्षेत्र के गुंडे / बदमाशों, कुख्यात अपराधियों की एक गुंडा लिस्ट बनाकर, रखने एवं उन्हें अपराध न करने के लिए पाबंद करें। समय-समय पर उचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।

• संगठित अपराधियों और माफियाओं की हर गतिविधि की जानकारी रखें और उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ताकि कोई भी गैंग शहर में पनपने न पाएं।

• शहर में अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशे के कारोबार में लिप्त बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ ही उनके नेटवर्क को भी ध्वस्त करें।

• क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें लगवाने के लिए सभी अपने क्षेत्र में पड़ने वाली दुकानों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों से संपर्क कर, उन्हें कैमरों का महत्व बताते हुए इसके लिए प्रेरित करें।

• आगामी समय में आने वाले सभी त्यौहारों के दौरान शहर में शांति पूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए, सभी नागरिकगण सुरक्षित माहौल में पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं इसके लिए बेहतर पुलिस व्यवस्था और महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें।

• सोशल मीडिया पर भी अपनी पैनी नजर बनाए रखें। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी, या ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट/मैसेज/वीडियो प्रसारित करता है, जिससे सांप्रदायिक उन्माद फैल सकता है, तो उसके विरूद्ध तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही की जाए।

• बाहर से आने वाले आगंतुकों एवं घरेलू नौकरों, किरायेदारों आदि की चैकिंग करने के लिए सभी होटलो, लॉज, धर्मशाला, रैन बसेरों, सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर लगातार सघन चैकिंग कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।

थानों के परिसीमन की सूचना बोर्ड पर दें
इसके साथ ही उन्होंने शहर में जो थाना क्षेत्रों के परिसीमन में जो कॉलोनी, मोहल्लों, बस्तियों आदि के थानों में परिवर्तन हुआ है, उसकी सूचना बोर्ड लगाकर दी जाए। उन क्षेत्रों का कोई रहवासी संबंधित थानों पर आए तो उनकी समस्या के निराकरण की कार्यवाही किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दें। पुलिस आयुक्त नें सभी ज़ोन के अधिकारियों की समस्याओं को भी सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पुलिस द्वारा गत समय में की गई कार्यवाही एवं उल्लेखनीय कार्यो की सराहना की गई। सभी को इसी प्रकार पूर्णरूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य के लिए मिलकर हर संभव प्रयास के लिए प्रेरित किया गया।