Police Crackdown on Narcotics : 56 किलो 700 ग्राम डोडा चुरा की तस्करी करते हुए 2 महिला एवं 1 युवक चढ़ें पुलिस के हत्थे!

113

Police Crackdown on Narcotics : 56 किलो 700 ग्राम डोडा चुरा की तस्करी करते हुए 2 महिला एवं 1 युवक चढ़ें पुलिस के हत्थे!

Ratlam : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले की थाना आलोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोडा चुरा की तस्करी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आलोट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 2 की तरफ स्थित जंगल से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ किसी को डिलेवर करने जाने वाले हैं। सूचना पर आलोट पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुखबिर के बताए क्षेत्र से जाते हुए 3 लोगों को रोककर तलाशी ली गई तब उनमें आरोपियां रानो (50) पति टोनी बाजीगर निवासी 251/8 बलजोट नगर करतारपुर जिला जालंधर पंजाब, सीमा (26) पिता पाली बाजीगर निवासी संगवाल थाना वीलबा जिला जालंधर तथा आरोपी रामसिंह (35) पिता बद्रीसिंह गुर्जर निवासी कनाहेडा थाना सुवासरा जिला मंदसौर के कब्जे से 2 ट्राली बेग व 3 हेंडबेग के अंदर सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के पेकेटो में डोडा चुरा भरा हुआ जप्त किया गया।

देखिए वीडियो क्या कह रही है महिला पुलिस अधिकारी!

जिसका वजन 56 किलो 700 ग्राम और कीमत 1 लाख 13 हजार रुपए तथा 3 मोबाइल जप्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आलोट थाने पर अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, तथा आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया है जिनसे रिमांड अवधि में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा खरीदने बेचने के सम्बंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने में आलोट थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप-निरीक्षक मनोज पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौहान, दीपक पाटीदार, अभिनन्दन, अंकित काला, बाबुलाल मालवीय, महिला आरक्षक रचना गुजराती, रौनक पोरवाल, बहादुर सिंह चौहान, गोविन्द राम तथा महिला आरक्षक सुनिता का सराहनीय योगदान रहा!