Police Disclosed Heinous Murder: जघन्य हत्याकांड का खुलासा, महिला की इज्जत लूटने के प्रयास में की गई हत्या

585

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर पुलिस ने हाल ही में हुए जघन्य हत्याकांड मामले का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 06/02/2023 की रात में हरलाल यादव (पिता रामकृपाल यादव उम्र 27 साल नि. ग्राम राजपुरा) ने थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नि की हत्या हो गयी है एंव उसका 4 बर्षीय बेटा टिंकू यादव एक नवजात पुत्री प्रिंसी यादव जिसकी उम्र लगभग 8 माह जो कि लहूलुहान मरणासन्न अवस्था में घर के आंगन में पडे हैं जिसकी सूचना पर गुलगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 302,307,450 IPC का मामला दर्ज किया था।

घटना में घायल 6 साल के टिंकू यादव को गवालियर मेडिकल कालेज एंव 6 माह की प्रिंसी यादव को जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया गया था जो कि अब दोनों स्वस्थ्य हैं।

घटना के बाद FSL टीम , डाग स्कावड एंव फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्बारा गहन जांच/परीक्षण किया गया। प्रकरण के खुलासा एंव त्वरित गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर किया गया।

घटना स्थल के साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी गौरीशंकर राजपूत पिता हिसाबी राजपूत उम्र 30 साल निवासी राजपुरा थाना गुलगंज को पुलिस अभिरक्षा में लिया था, मामले में आरोपी ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि घटना दिनांक को उसने मृतिका के पति व ससुर को म्रतिका के पति को नया ट्रेक्टर खरीदने पर अपने घर पर शराब एवं मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर बुलाया था और रात में जब मृतिका का पति व ससुर नशे में धुत्त थे तो वह मृतिका के घर में घुसकर मृतिका के साथ जबरदस्ती बलात्कार का प्रयास करने लगा, जिसपर मृतिका ने संघर्ष कर आरोपी गौरीशंकर के चेहरे, मुंह, नाक, गर्दन पर नोंचा जिसके चलते आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, मौके पर दोनों बच्चे टिंकू यादव एवं नवजात प्रिंसी यादव के रोने पर लोहे के हंसिये से गले पर वार किया, जिससे दोनों लहूलुहान हो गये और आरोपी हंसिये को वहीं फेंककर मौके से भागकर वापिस उसके घर पर चल रही पार्टी में शामिल हो गया।

आरोपी से घटना के समय पहने गये कपड़े, जूते जप्त किये गये हैं व आरोपी के मेडिकल परीक्षण में उसके चेहरे, नाक, मुंह, गर्दन, कान पर नाखूनों के खरोंच के निशान होना पाये गये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. आशुतोष श्रोत्रिय, थाना प्रभारी ईशानगर उनि. गुरूदत्त शेषा, उनि. आकांक्षा शर्मा, चौकी प्रभारी बंधा, सउनि. दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक 369 कैलाश राजपूत, 552 मुकेश कुशवाहा, 584 रूपेश खटीक, 641 प्रवेश तिवारी, आरक्षक 1068 सतीश, 65 कृष्ण प्रताप सिंह, 195 दानिश अली, 52 सुरेश अहिरवार एवं  साइबर सेल छतरपुर प्रभारी उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा, प्रधान आरक्षक किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।