महाराष्ट्र और गुजरात से आकर बड़वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस का खुलासा, 5 गिरफ्तार

1421

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से आकर बड़वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस का खुलासा राधा कृष्ण कॉलोनी और जयपुरिया स्कूल में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र गुजरात के चोर भी शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी

बड़वानी: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़वानी में अप्रैल माह में राधाकृष्ण कॉलोनी में एक घर में हुई चोरी और जयपुरिया स्कूल में हुई चोरी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों चोरियों के मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राधा कृष्ण कॉलोनी में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने जहां महाराष्ट्र के धुलिया के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जप्त किया है वहीं जयपुरिया स्कूल में चोरी के मामले में पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को आइडेंटी किया था जिसमें से तीन आरोपी गिरफ्तार किए है। अलीराजपुर और गुजरात दाहोद के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों मामलों से यह स्पष्ट हो रहा है कि अन्य राज्यों से आरोपी जिले में आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों से चोरी गया सामान जप्त करने के साथ-साथ उनके द्वारा और किन किन घटनाओं को अंजाम दिया गया है इसकी जानकारी ली जा रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-