मध्यप्रदेश के इस जिले में लंपी वायरस ने मई में ही दे दी थी दस्तक!

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड. वर्तमान में गायों के रोग लंपी वायरस ने देशभर में हाहाकार मचा रखा है। राजस्थान में गायों की लाशों के ढेर बिछ गए तो वहीं उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

लेकिन मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक गाय इसी प्रकार से बीमार हुई थी जैसी लंपी वायरस में हो रही हैं। लेकिन उस समय डॉक्टरों को भी इसके बारे में कोई खास जानकारी शायद नहीं थी।

इसीलिए इसका नाम तो नहीं बता सके लेकिन दवाइयों और इंजेक्शन लगाकर ठीक जरूर कर दिया। गाय ने भी खाना पीना छोड़ दिया और जब शरीर पर फफोले पड़े तब डॉक्टरों को बुलाया गया।

दरअसल शहर के वीरेंद्र नगर में रहने वाली मुदिता भारद्वाज ने एक गाय पाली हुई है जो एक पैर से विकलांग भी है। दुर्घटना में घायल गाय को मंशापूर्ण गौशाला में भर्ती किया गया था। कुछ समय बाद गाय को मंशापूर्ण गौशाला संचालक विपिन चतुर्वेदी की सहायता से मुदिता भारद्वाज अपने घर ले आईं और उसकी सेवा करने लगीं।

लेकिन मई माह के अंतिम सप्ताह में गाय ने खाना पीना छोड़ दिया। दो दिन बाद जब गाय के पूरे शरीर पर फफोले पड़ना शुरू हुआ तो डॉक्टरों को बुलाया। डॉक्टरों ने भी रोग का नाम तो नहीं बताया लेकिन दवाओं और इंजेक्शन से उसे ठीक जरूर कर दिया। अब जब यह वायरस तेजी से फैल रहा है तब पता चला कि यह शायद लंपी वायरस ही था जिससे गाय पीड़ित हुई थी।

Author profile
परानिधेश भारद्वाज
परानिधेश भारद्वाज

पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है