चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस, रात में होने वाले बड़े नेताओं के कार्यक्रमों की सुरक्षा में नाईट विजन डिवाइस से रखी जाएगी नजर

381

चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस, रात में होने वाले बड़े नेताओं के कार्यक्रमों की सुरक्षा में नाईट विजन डिवाइस से रखी जाएगी नजर

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश पुलिस देश और प्रदेश के बड़े नेताओं की सुरक्षा के लिए आधुनिक तरीके से पूरी तरह से नजर रखेगी। खासकर रात में दूर तक देखने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की इंटेलीजेंस जल्द ही नाईट विजय डिवाइस (एनवीडी)बड़ी संख्या में खरीदने जा रही है। हालांकि प्रदेश में पहले से ही यह डिवाइस हैं, लेकिन चुनाव से पहले वह नए डिवाइस की बड़ी खैप खरीदेगी।

विधानसभा चुनाव से पहले खासकर संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रात के वक्त नेताओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अभी से तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश पुलिस जल्द ही ऐसे दूरबीन खरीदने जा रही है, जो रात में भी दूर तक का आसानी से देख सकेंगे। जो दूरबीन खरीदे जाने हैं, उससे प्रदेश की पुलिस पांच मीटर से लेकर लंबी दूरी तक आसानी से रात के अंधेरे में देख सकेगी। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों और जंगलों में भी यह दूरबीन रात के अंधेरे में काम करेगा।
बड़े नेताओं की सभाओं में भी होंगे इस्तेमाल

इधर एनवीडी का उपयोग देश और प्रदेश में बड़े नेताओं की भी सभा में किया जाएगा। इसके जरिए पुलिस सभा स्थल के आसपास देर रात तक नजर रखेगी। एनवीडी से लैस पुलिस जवानों को सभा स्थल के पास टावर पर तैनात कर किया जा सकेगा।