CCTV फुटेज से रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री की गिरी हुई ज्वेलरी पुलिस ने ढुंढ कर सौंपीं!

1007

CCTV फुटेज से रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री की गिरी हुई ज्वेलरी पुलिस ने ढुंढ कर सौंपीं!

 

 

Ratlam: एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की पहल पर शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की वजह से आज 1 यात्री की जेब से गिरी हुई ज्वेलरी उसे प्राप्त हो गई अपनी ज्वेलरी पाकर यात्री ऋषभ का चेहरा खिल उठा उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

 

बता दें कि शहर में एसपी की पहल पर लगाए जा रहें सीसीटीवी कैमरे 1 बार फिर उपयोगी साबित हुए। फरियादी ऋषभ सोलंकी ने शहर के डीडी नगर थाने पर आवेदन दिया था कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर 4 मार्च को मेरी जेब में रखे मोबाइल निकालने में जेब में रखी ज्वेलरी गिर गई थी।

 

सूचना मिलने पर थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा प्लेटफार्म के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। पुलिस ने कैमरे चेक करने पर ज्वेलरी उठाने वाले व्यक्ति की पहचान करते हुए खोई ज्वेलरी बरामद की गई। और फरियादी ऋषभ को उसकी ज्वेलरी सौंपी गई।

 

ज्वेलरी ढूंढने में आर पवन जाट, थाना डीडी नगर, आर पारस चावला, आर लाखन धबाई (सीसीटीवी कंट्रोल रूम) की सराहनीय भूमिका रही।