पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लाखों रूपयों के गुम मोबाईल बरामद कर मालिकों को वापस किए

905

मध्यप्रदेश के रतलाम,इन्दौर, धार,मंदसौर,नीमच,उज्जैन, झाबुआ,शिवपुरी के लोगों के ऊंची कंपनियों के गुम हुए लाखों रुपए के 50 मोबाइल पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और सायबर सेल टीम की सहायता से ट्रेस करने में बड़ी सफलता मिली।

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

SP अभिषेक तिवारी ने लोगों के मोबाईल गुम होने से पर हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए गुम हुए मोबाईल की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया था।
अभियान के तहत 50 गुम मोबाइल जिनकी अनुमानित लागत 8 लाख रुपए से ज्यादा हैं जिन्हें ट्रेस कर संबंधितों को वापस किए गए।
गुम हुए मोबाइलों की पड़ताल में अधिकांश मोबाइलों में गुम होने संबंधी तथ्य सामने आए हैं।गुम हुए मोबाइल मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्राप्त किए गए हैं।बता दें कि जप्त मोबाइल अलग अलग व्यक्तियों से प्राप्त हुए हैं एवं उनके द्वारा बताया गया कि मोबाइल उन्हें सड़क पर गिरा मिला जिसे उनके द्वारा अज्ञानतावश उपयोग करना बताया एवं पुलिस जांच में सहयोग किया जाने से भविष्य में गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकटम थाने पर जमा करवाने की समझाइश दी गई।बरामद मोबाइलों में अधिकांश मेाबाइल सेमसंग,विवो,रियलमी, रेडमी,ओप्पो आदि विभिन्न कंपनियों के हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस अभियान के तहत सायबर सेल के उप निरीक्षक श्रवण सिंह भाटी,प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी,प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह,आरक्षक विपुल भावसार,आरक्षक मयंक व्यास,आरक्षक तुषार सिसौदिया, आरक्षक राहूल पाटीदार द्वारा गुम हुए मोबाईल बरामदगी में विशेष सराहनीय कार्य किए जाने पर एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा इन्हें पुरूस्कार से पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की हैं।

क्या कहते हैं एसपी अभिषेक तिवारी
गुम हुए महंगी कंपनी के मोबाइल को उनके मालिकों की शिकायत थी टीम के जरिए प्राप्त कर वापस किए गए हैं।
साथ ही जनता से अपील है की गुम हुआ मोबाइल यदि किसी व्यक्ति को प्राप्त होता हैं,और वह मिला हुआ मोबाइल पुलिस को जमा करवाता हैं तो उस व्यक्ति को उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा।