
SAGAR में BDDS वाहन दुर्घटना के बाद पुलिस मुख्यालय सख्त: MP में देर रात वाहनों की आवाजाही पर नए निर्देश जारी
BHOPAL: सागर जिले में बुधवार तड़के बीडीडीएस वाहन और ट्रक की आमने सामने हुई भीषण टक्कर में चार पुलिस आरक्षकों की दर्दनाक मौत और एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर की पुलिस इकाइयों को देर रात्रि वाहन संचालन पर कड़े निर्देश जारी किए हैं। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों, समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों, विसबल कमांडरों, रेलवे पुलिस तथा प्रशिक्षण संस्थानों को अनिवार्य रूप से पालन करने योग्य दिशा निर्देश भेजे हैं।

▪️सागर हादसे ने बढ़ाई चिंता, घायल आरक्षक को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया
▫️बीडीडीएस वाहन बालाघाट में नक्सल विरोधी ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रहा था। यह वाहन 9 दिसम्बर की सांयकाल बालाघाट से रवाना हुआ और 10 दिसम्बर की सुबह सागर जिले में ट्रक से टकरा गया। हादसे में चार आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक जवान को तत्काल एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया ताकि उसे बेहतर उपचार मिल सके।
▪️देर रात लंबी दूरी के दौरान बढ़ता है हादसों का खतरा
▫️पुलिस मुख्यालय ने स्वीकार किया है कि पूर्व में भी देर रात लंबी दूरी के दौरान यात्रा करने पर वाहन चालकों के थक जाने की वजह से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। कई मामलों में यह देखा गया है कि लगातार चलने, नींद पूरी न होने और वाहन की टेक्निकल कंडीशन ठीक न रहने से गंभीर हादसे घट जाते हैं।
▪️पुलिस मुख्यालय के कड़े निर्देश:
▫️डीजीपी कैलाश मकवाणा ने प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को निम्न निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है:
1. रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा
▫️रात्रि गश्त, थानों की आकस्मिक विजिट, घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने की आवश्यकता, कानून व्यवस्था की आकस्मिक स्थिति या तत्काल वीवीआईपी मूवमेंट को छोड़कर पुलिस वाहनों की देर रात्रि यात्रा यथासंभव रोकी जाए।
2. लंबी दूरी की यात्रा में बीच रास्ते विश्राम अनिवार्य
▫️यदि किसी यूनिट को लंबी दूरी तय करनी हो तो बीच में पड़ने वाली पुलिस इकाईयों में वाहन चालक को पर्याप्त आराम दिलाया जाए ताकि ड्राइवर की थकान दुर्घटना का कारण न बने।
3. वाहन और चालक की स्थिति की अनिवार्य जांच
▫️इकाई स्तर पर हर वाहन की कंडीशन, उसकी मेंटेनेंस स्थिति, और फिटनेस की जांच की जाए। साथ ही चालक अधिकृत हो, उसकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक हो और वह यात्रा के लिए सक्षम हो।
4. सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश
▫️रक्षित निरीक्षक, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी, सूबेदार मेजर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को इन निर्देशों के कड़े अनुपालन के लिए पाबंद किया जाए।
▪️हादसों पर लगाम के लिए पुलिस मुख्यालय सतर्क
▫️सागर हादसे ने पूरे पुलिस संगठन में चिंता बढ़ाई है। पुलिस मुख्यालय ने इस दुर्घटना को गंभीर चेतावनी मानते हुए साफ कहा है कि देर रात अनावश्यक वाहन मूवमेंट से बचना अब अनिवार्य होगा। नए निर्देशों का उद्देश्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और ऐसी घटनाओं में कमी लाना है।
📍यह आदेश जारी होते ही सभी जिलों में पुलिस वाहनों की देर रात आवाजाही, ड्राइवर ड्यूटी चार्ट और वाहन फिटनेस की समीक्षा शुरू कर दी गई है।





