Police Holi: आमजन की रक्षा करने वाले ने मनाई धूमधाम से होली

1131

Police Holi: आमजन की रक्षा करने वाले ने मनाई धूमधाम से होली

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-आमजन की रक्षा करने वाले रखवालों ने मनाई धूमधाम से होली, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में डीआरपी लाइन में पुलिस ने जमकर खेली होली, एसपी ने कहा पहले जनता के त्यौहार करवाने के बाद पुलिस भी मना रही है होली

बड़वानी- आमजन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले पुलिस के रखवालों ने धुलेंडी पर्व के दूसरे दिन आज जिला मुख्यालय पर जमकर रंग गुलाल उड़ाया। इस दौरान डीआरपी लाइन में एकत्रित होकर होली गीतों पर ढोल नगाड़ों पर पुलिस अधिकारी दीपक कुमार शुक्ला और कर्मचारी जमकर नाचे और रंग गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को होली पर्व की बधाइयां दी।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार ड्यूटी के बाद आज होली के दूसरे दिन डीआरपी लाइन में पुलिस ने भी होली खेली। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिस ने जमकर होली खेली। डीजे की धुन पर पुलिस थिरकते भी नजर आई।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भगोरिया व होली की बधाई देते हुए बताया कि पुलिस लगातार 7 दिनों से भगोरिया में ड्यूटी करने के बाद कल होली में भी अपनी ड्यूटी निभाई जिसके बाद आज पुलिस ने होली मनाई है।