अतिक्रमणकारियों को थाने से छुड़ाकर ले जाने वालों की तलाश में पुलिस
भोपाल: बुरहानपुर के नेपानगर से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वालों की तलाश में जिले की पुलिस ने जगह-जगह छापे मारे हैं। कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बुरहानपुर जिले के बाकड़ी वन चौकी से बंदूक लूटने वालों आरोपी हेमा मेघवाल सहित दो अन्य को पुलिस ने पकड़ा था। इन्हें नेपा नगर थाने में रखा गया था। इन्हें छुड़ाने के लिए करीब 60 लोगों ने थाने पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट कर आरोपियों को छुड़ाकर ले गए थे। इस हमले से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
इसके घटना से बुरहानुपर से लेकर भोपाल तक हडकंप मच गया था। आनन-फानन में पुलिस ने बुरहानपुर के आसपास से पुलिस फोर्स बुलाया और आरोपियों की तलाश में कई टीमें बनाई। इन टीमों ने देर रात में कई जगहों पर छापे डाले। जहां से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ खुद एसपी राहुल लौढ़ा और अन्य अफसर कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस मामले में जो मुख्य आरोपी हेमा है उस पर आधे दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।