Police inspector Line Attached: सब इन्स्पेक्टर, 2 ASI और हवलदार को थाने में गुटखा खाने का शौक पड़ा महंगा, हुए लाइन अटैच

1097

 

शहडोल: एसपी अवधेश गोस्वामी ने गोहपारू थाने के चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। इन चारो पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि इन्हें गुटखा खाकर और थाने में ही थूकने की आदत थी, जिससे पुलिस थाने की सूरत बिगाड़ दी है।

कार्यवाहक एसआई नंदकुमार कछवाहा, एएसआई दिनेश त्रिवेदी और देवेंद्र सिंह और हवलदार प्यारे लाल सिंह को थाने की बदसूरती व अनुशासनहीनता का जिम्मेदार मान लाइन अटैच किया गया।