पुलिस सीख रही हार्ट अटैक आने पर कैसें दे CPR

भोपाल में लगाया कैंप, DGP भी हुए शामिल

287

पुलिस सीख रही हार्ट अटैक आने पर कैसें दे CPR

भोपाल: हार्ट अटैक आने पर कैसे दे पीड़ित को सीपीआर इसका कैंप आज भोपाल पुलिस लाइन में लगाया गया। इसमें DGP सुधीर कुमार सक्सेना भी शामिल हुए। गौरतलब है कि भोपाल के रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल को क्रिकेट खेलते समय अटैक आया था, उस वक्त उन्हें तुरंत ही सीपीआर दिया गया और उससे उनकी टूट रही सांसे वापस आ गई थी। सीपीआर कैसे दिया जाता है इसकी ट्रैनिंग के लिए भोपाल पुलिस की ओर से हद्य रोग विशेषज्ञों को बुलाया गया था। भोपाल पुलिस के साथ ही भोपाल में तैनात एसएएफ के अफसरों को भी इसकी जानकारी दी गई।

इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस जहां पर मौजूद हैं, वहां पर यदि किसी को हार्ट अटैक आता है तो पीड़ित को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। ग्वालियर में भी एक उपनिरीक्षक ने ऐसा किया था। हमे हमारे साथियों के साथ आम लोगों की भी जान की चिंता करनी रहती है। इसलिए यदि किसी के सामने ऐसी स्थिति दिखाई दे तो उसे यह मदद देकर जान बनाने का काम किया जा सकता है।