
Police Night Checking Drive : असामाजिक तत्वों पर कसी नकेल, संदिग्ध व्यक्तियों की हुई गहन पड़ताल!
Ratlam : जिले में चोरी-चकारी, अवैधानिक गतिविधियों तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने SP अमित कुमार के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ASP राकेश खाखा एवं CSP सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा शुक्रवार की रात्रि में विशेष चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान थाना क्षेत्रों में स्थित उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया जहां बाहर से आकर अस्थायी रूप से डेरे, तंबू या झोपड़ियां बनाकर लोग निवास कर रहें थे।पुलिस टीमों ने ऐसे व्यक्तियों से उनके आने का कारण, कामकाज, स्थायी पते तथा पहचान संबंधी दस्तावेजों की जानकारी ली।इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में संबंधित स्थानीय थानों से संपर्क कर उनके सत्यापन (वेरिफिकेशन) की कार्रवाई भी की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी सघन गश्त एवं चेकिंग की।

रतलाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उनके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या डायल-112 पर सूचना दें।

आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेंगी!





