अवैध शराब की फेक्ट्री पर पुलिस की दबिश,भारी मात्रा में शराब पैकिंग का जखीरा बरामद

1289

*रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम:  जिले में अवैध शराब का कारोबार फलता फूलता नजर आ रहा है,अपराधी को पुलिस और आबकारी अधिकारियों का खौफ नहीं रहा,बनने वाली अवैध शराब कारोबार में माफिया इंसानियत का मखौल उड़ाते हुए अपने अवैध कारोबार को अंजाम देते हुए हराम की कमाई को लेकर बैखोफ होकर अवैध शराब निर्माण कर रहे हैं।
बता दें कि इन अवैध शराब को पीकर कई मौतें हो चुकी है,दो दिन पहले शहर में अवैध

शराब निर्माण को लेकर मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस हरकत में आई और शहर के मदिना कॉलोनी में दबिश देने पर वसीम पिता अब्दुल सत्तार घर के पास बने बाड़े मे अपने साथी असलम उर्फ अस्सू पिता रशीद खान निवासी शबनम बिल्डिंग रतलाम के साथ मिलकर अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का काम कर रहा है।

यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है,मुखबीर से मिली सुचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल टीम गठित कर मौके पर रवाना हुए और मुखबिर के बताए गए स्थान पर शेड के अंदर एक व्यक्ति जो काली शर्ट व काला पैंट पहने हुए नीले रंग के ड्रम पर काले रंग का ढक्कन लगा रहा था,जिसे दबिश देकर पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम वसीम पिता अब्दुल सत्तार उम्र 28 वर्ष निवासी बालाजी टाउनशिप रतलाम बताया उक्त स्थान की तलाशी लेने पर वसीम के कब्जे वाले नीले रंग के 60 लीटर क्षमता वाले ड्रम को ढक्कन खोलकर देखा तो ड्रम पूरी तरह तरल पदार्थ से भरा हुआ पाया गया जिसमें शराब 60 लीटर,15 किलो युरिया खाद, नौशादर 1 किलो 500 ग्राम, 200-200 लीटर के 2 ड्रम,एक टंकी 500 लीटर क्षमता की जो शराब निर्माण में काम आती है,जिसमें नीचे छेद होकर पाईप लगा होना पाया गया एवं 40 खाली मैकडोवल व्हिस्की की 750 ML की बोतल बिना ढक्कन,कुल 554 मैकडोवल व्हिस्की की बोतल के ढक्कन, अन्य प्लास्टिक के कट्टे मे नीले रंग के कुल 430 ढक्कन मिले जिन पर सिल्वर रंग से इंग्लिश मे इंपीरियल ब्लू लिखा

हुआ पाया गया एवं कुल 16 लीटर स्प्रिट (OP) को घटना स्थल से आरोपी के कब्जे से जप्त की जाकर थाना माणक चौक रतलाम मे अपराध धारा 34(2),49(a) आबकारी अधिनियम व धारा 420  पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया ।

मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण मे अन्य आरोपी असलम उर्फ अस्सू पिता रशीद खान निवासी शबनम बिल्डिंग रतलाम की खोज तेज की गई जिसे गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ करने पर अवैध नकली शराब बनाने हेतु माल इंदौर से एक परिचित के माध्यम से बुलाकर मदीना कालोनी बाड़े मे बनाकर प्रकाश उर्फ शैलेंद्र पिता सोमला मंडलोई निवासी जोबाठ द्वारा रतलाम से माल लेकर गुजरात व अन्य स्थानो पर बेचना बताया। जो सूचना पर टीम को जोबाठ रवाना किया गया व जहां से आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अँग्रेजी शराब के अतिरिक्त देशी शराब बनाना भी कबूला । साथ ही आरोपी असलम व वसीम की निशानदेही से देशी शराब बनाने के ढक्कन व खाली बोतल भी जप्त की गई है ।

*यह थे आरोपी*
वसीम पिता अब्दुल सत्तार उम्र 28 वर्ष निवासी बालाजी टाउनशिप रतलाम,असलम उर्फ अस्सू पिता रशीद खान निवासी शबनम बिल्डिंग रतलाम,शैलेंद्र उर्फ प्रकाश मंडलोई पिता सोमला मंडलोई निवासी ग्राम जोबाठ

*गिरफ्तार आरोपी*
प्रकाश उर्फ शैलेंद्र के आपराधिक रिकॉर्ड की तलाश करने पर गुजरात मे शराब की सप्लाय करने पर अपराध पंजीबद्ध होना पाये गए है। एवं आरोपी असलम उर्फ अस्सु के विरुद्ध अवैध जुआ संचालन अवैध शराब की बिक्री मार पीट आदि के कई प्रकरण पंजीबद्ध होना पाये गए ।

*ज़ब्त सामग्री*
60 लीटर अत्यधिक तीव्र गंध वाली शराब
15 किलो युरिया खाद
-शनौशादर 1 किलो 500 ग्राम
200-200 लीटर के 2 ड्रम,एक टंकी 500 लीटर क्षमता की जिसमें नीचे छेद होकर पाईप लगा है ।
-40 खाली मैकडोवल व्हिस्की की 750 ML क्षमता की बोतल बिना ढक्कन
– कुल 554 मैकडोवल व्हिस्की की बोतल के ढक्कन
– नीले रंग के कुल 430 ढक्कन मिले जिन पर सिल्वर रंग से इंग्लिश मे इंपीरियल ब्लू लिखा हुआ है ।
कुल 16 लीटर स्प्रिट (OP) प्रकरण मे अवैध शराब बनाने के माल के संबंध मे पूछताछ करने पर माल इंदौर से लाया जाना बताया गया। इंदौर से माल जप्ती व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम इंदौर रवाना की गई है।