स्पेशल डीजी की गाड़ी पर पथराव करने वाले 2 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR
भोपाल:भोपाल में जमीन सीमांकन को लेकर पटवारी और जमीन बेचने वाले पक्ष पर ग्रामीणों से विवाद के दौरान स्पेशल डीजी की गाड़ी पर पथराव करने वाले दो लोगों पर खजूरी सड़क पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।
पुलिस के मुताबिक परसों दोपहर पुलिस सुधार सेल के स्पेशल डीजी शैलेश सिंह के दामाद की जमीन की नपती होना था। पटवारी ने दूसरे पक्ष को लेटर दिया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। बाद में स्पेशल डीजी शैलेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन के बंदोबस्त में गड़बड़ी के कारण विवाद की स्थिति बनी। जिस किसान की यह जमीन है उसके भाई ने बिना बताए उसके कब्जे वाली जमीन बेच दी। जमीन के रिकॉर्ड में गड़बड़ी का ये मामला पहले से एसडीएम कार्यालय में चल रहा है। इस दौरान पवन ठाकुर और कमलेश ठाकुर ने स्पेशल डीजी की गाड़ी पर पथराव कर दिया था। जिससे गाड़ी का कांच फूट गया था।
बताया गया है कि स्पेशल डीजी की सरकारी गाड़ी के चालक प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।