
Police Reunite Lost Person with Family : गुजरात के भटके विक्षिप्त व्यक्ति को परिजनों से मिलाया रतलाम पुलिस ने!
Ratlam : जिले के थाना बिलपांक पर नगर रक्षा समिति ग्राम नौगावा के सदस्यों द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के घुमते हुए दिखाई देने पर वह लोग उसे बिलपांक थाने पर लेकर आए थे। बिलपांक पुलिस द्वारा व्यक्ति से नाम-पता पूछा गया पर वह अपना पुर्ण पता नही बता पा रहा था जिसको पुलिस द्वारा भरोसा दिलाकर काफी धैर्यपूर्वक पुछताछ की गई तो उक्त विक्षप्त व्यक्ति ने अपना नाम संतोष (41) पिता छगन संगपाल निवासी अडगांव जिला बुरहानपुर रहने वाला बताया।
मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बुरहानपुर पुलिस, खण्डवा पुलिस एवं इंदौर पुलिस में सहयोगी दलों से चर्चा की गई। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि व्यक्ति के परिजन सुरत गुजरात चले गए हैं जिनका कोई मोबाईल नंबर नही मिल पाया था और ना ही सुरत में उन लोगों का पता मिल पाया था। बुरहानपुर एवं महाराष्ट्र की आखोट पुलिस से सम्पर्क कर आसपास के क्षेत्र में उक्त व्यक्ति के फोटो सर्कुलेट करवाए।
जिसके आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि जलगांव महाराष्ट्र में उक्त व्यक्ति की बहन रहती हैं। जिसके मोबाईल नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया एवं साधन उपलब्ध करवाकर उक्त व्यक्ति की बहन व परिजनों को रतलाम बुलवाया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि यह सूरत गुजरात से गुम हो गए हैं जिन्हें खोजने के प्रयास भी परिजनों द्वारा किए जा रहें थे। बिलपांक पुलिस द्वारा 2 दिन की कड़ी मेहनत के बाद गुमशुदा को परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की और बिछड़े हुए व्यक्ति को उसकी बहन एवं परिजनों के सुपुर्द किया गया। बिछड़े को मिलवाने में बिलपांक थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान, राकेश पंवार, विजय कोगे, हेमंत यादव, संजय सोनी की भूमिका रही!





