
Police Revelations Shocked:रिश्तों का कत्ल: देवर-भतीजों ने मिलकर की थी महिला की निर्मम हत्या, 24 घंटे में तीनों आरोपी गिरफ्तार
अलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस थाने की बरझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बरझर माल फलिया (सामलाकुण्ड) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई।
52 वर्षीय सरजू बाई (पत्नी नरसिंह डामोर) की उनके ही देवर रामसिंह मगन डामोर और दो भतीजों- शैतान हरसिंग डामोर व सनू हरसिंग डामोर ने धारदार हथियार, लट्ठ और ईंट से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना के वक्त सरजू बाई अपनी बहू आशा (25 वर्ष) के साथ छत पर सो रही थीं।
हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन बहू आशा की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है।
मृतका और आरोपियों के घर पास-पास होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस वीभत्स हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और परिवार में शोक की लहर है।
“ऐसी घटनाएं समाज में आपसी विश्वास, संवाद और समझ की ज़रूरत को उजागर करती हैं। परिवार में छोटी-छोटी बातों को समय रहते सुलझाना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।”





