पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोक ऐसे बचायी जान

सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने के पहले वीडियो और सुसाइड नोट किया था अपलोड

791

पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोक ऐसे बचायी जान

राजेश चौरसिया की ख़ास रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पुलिस द्वारा एक युवक को आत्महत्या करने से पहले रोक कर उसकी जान बचाने का मामला सामने आया है। जहां युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने के पहले वीडियो और सुसाइड नोट अपलोड किया था जिसपर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया।
यहां पुलिस ने अत्याधिक तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना प्राप्त होने के 30 मिनट के अंदर व्यक्ति को सकुशल सुरक्षित खोज निकाला और अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.7.2023 के शाम 05:34 बजे पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर को सूचना प्राप्त हुई की पप्पू कोदर नाम के व्यक्ति के द्वारा WhatsApp group में आत्महत्या करने का सुसाइड नोट एवं फंदा लगा हुआ वीडियो जिसमें वह आत्महत्या करने का कहते हुए दिख रहे है, अपलोड किया है।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 11.23.31 PM 1

सूचना प्राप्त होते ही SP अमित सांघी द्वारा शीघ्र ही साइबर सेल प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा को तत्काल उक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन निकालने हेतु आदेशित किया गया। जहां साइबर टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना मातगुआं के अंतर्गत गोंची के पास की निकाली गई। जहां पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा थाना प्रभारी मातगुआँ सत्येंद्र यादव को तत्काल उक्त व्यक्ति को लोकेशन पर तलाश कर दस्तयाब करने निर्देशित किया गया। जहां पुलिस ने 32 वर्षीय पप्पू कोंदर पिता गणेशा कोंदर निवासी ग्राम महाराजगंज थाना बड़ा मलहरा को गोची के पास शाम 06.02 मिनट पर सकुशल दस्तयाब कर सुरक्षित बचा लिया है।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 11.24.33 PM 1

WhatsApp Image 2023 07 16 at 11.24.33 PM

यहां पुलिस टीम ने अत्यधिक तीव्रता के साथ 30 मिनट से भी कम समय में पप्पू कोंदर को खोज कर उसको आत्महत्या करने से रोककर उसकी जान बचाई, जहां अब उसकी काउंसलिंग के उपरांत उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..

उक्त पूरे मामले में थाना प्रभारी बड़ामलहरा निरीक्षक के.के. खनेजा, थाना प्रभारी SI मातगुआं सत्येंद्र यादव, चौकी प्रभारी पड़रिया अतुल झा, साइबर सेल प्रभारी छतरपुर SI सिद्धार्थ शर्मा, मनीराम, प्रधान आरक्षक मथुरा, राममिलन, आरक्षक संदीप तिवारी, राघवेंद्र यादव, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक किशोर, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदोरिया, विजय सिंह कंट्रोल रूम से महिला आरक्षक प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
है।