Police Saved Lives : अकेले रहने वाले बुजुर्ग को अटैक आया, पुलिस ने बचाई जान!

पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की प्रशंसा की गई

527

Police Saved Lives : अकेले रहने वाले बुजुर्ग को अटैक आया, पुलिस ने बचाई जान!

Indore : पुलिस की तत्परता संवेदनशीलता की सराहनीय पहल सामने आई, जिसकी प्रशंसा की जा रही है। पलासिया थाना क्षेत्र में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उनकी जान बचा ली। डॉक्टर ने कहा कि समय पर इलाज मिलने से उन्हें बचा लिया गया, अन्यथा बुजुर्ग को बचाना मुश्किल हो जाता।

इंदौर पुलिस उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही भी कर रही है। रविवार को पलासिया थाना क्षेत्र के सांवरिया पार्क बिल्डिंग (सेवा सरदार नगर) गीता भवन के पीछे से बिल्डिंग के अध्यक्ष संजय द्वारा सूचना दी गई कि फ्लैट नंबर 401 में एक बुजुर्ग रहते हैं। जिनके साथ यहां पर कोई नहीं रहता! रोजाना खाने का टिफिन देने वाला आता है। रविवार को जब टिफिन वाला टिफिन आया तो बुजुर्ग ने फ्लैट का गेट नहीं खोला।

इस पर थाना प्रभारी पलासिया ने तत्काल प्रधान आरक्षक भागचंद एवं बीट आरक्षक श्रवण तथा आरक्षक नंदलाल को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए! प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और बिल्डिंग के निवासियों के समक्ष उक्त फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।

पुलिस ने तत्काल डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि इनको अटैक आया था, जिससे यह बेहोश हो गए! डॉक्टर ने उनका इलाज किया। डॉक्टर ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस उक्त घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो शायद बुजुर्ग की जान भी जा सकती थी। इंदौर पुलिस की इस संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई पर डॉक्टर ने पुलिस टीम की सराहना की गई। इस सराहनीय कार्यवाही में थाना पलासिया के प्रधान आरक्षक भागचंद एवं बीट आरक्षक श्रवण एवं नंदलाल की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।