
Police Service Records now Digital : पुलिस में E-HRM प्रणाली शुरु, इंदौर पुलिस ने की प्रदेश की पहली डिजिटल सर्विस बुक अपलोड!
Indore : मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने अपने कार्मिकों की सेवा से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप देने के लिए एक अत्याधुनिक पहल करते हुए ई-एचआरएम (इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) की शुरुआत की है। यह पहल पुलिस कर्मियों की पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्यक्षमता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से की गई।

इस क्रम में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने एक टीम गठित कर इस प्रणाली को लागू किया। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार के निर्देशन में यह टीम कार्य कर रही है। मप्र गृह मंत्रालय के प्रमुख सलाहकार विनीत तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सीमा अलावा के मार्गदर्शन में पोर्टल पर कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं अपलोड की जा रही हैं।
इस अभियान की शुरुआत इंदौर पुलिस की महिला आरक्षक पूजा राठौर (4101) की सेवा पुस्तिका को ई-एचआरएम पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड कर की गई, जिससे वह प्रदेश की पहली पुलिसकर्मी बनीं जिनकी सर्विस बुक डिजिटल हुई।

ई-एचआरएम से मिलने वाले प्रमुख लाभों में सेवा रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण, ऑनलाइन डाटा एक्सेस, प्रमोशन, ट्रांसफर व छुट्टियों की जानकारी तक तुरंत पहुंच और विभागीय पारदर्शिता शामिल है। यह प्रणाली पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को स्मार्ट और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।





