6 घंटे में पुलिस ने किया लूट का ख़ुलासा, 2 गिरफ्तार

522

6 घंटे में पुलिस ने किया लूट का ख़ुलासा, 2 गिरफ्तार

बाईक की क़िस्त चुकाने और गिरवी रखी गाड़ी के पैसे चुकाने और उठाने दिया लूट की वारदात को अंजाम

छतरपुर: छतरपुर जिले के राजनगर में फिल्मी स्टाईल मे कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े बस को लूटने वाले मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 कट्टे लूट का माल/सामान जप्त किया है।

●SP ने बताया..

मामले का खुलासा करते हुए छतरपुर SP अगम जैन ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी/मोटरसाइकिल की किस्त चुकाने और दूसरे की मोटरसाइकिल गिरवी के रूपये चुकाने के लिये वारदात को अंजाम दिया है।

●SP ने की टीम को इनाम देने की घोषणा..

मामले में SP ने पुलिस टीम की प्रसंसा करते हुए सराहनीय बताया है और ईनाम देने की बात कही है। मामले में खजुराहो सांसद VD शर्मा ने भी इस घटना को संज्ञान लिया था।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अगम जैन (SP छतरपुर)-