डीजे की धुन पर चल रहे कावड़ यात्रियों को पुलिस ने रोका,12 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

926

डीजे की धुन पर चल रहे कावड़ यात्रियों को पुलिस ने रोका,12 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- अंजड़ में डीजे की धुन पर चल रहे कावड़ यात्रियों को पुलिस ने रोका। डीजे जप्त करने पंहुची पुलिस के सामने सड़क पर बैठ नारे लगाने लगे। पुलिस ने वाहन मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज।

बड़वानी- अंजड़ कस्बे में आज डीजे की धुन पर कावड़ यात्रा निकाल रहे कावड़ यात्रियों और पुलिस में जमकर बहस हो गई मामला अंजड़ थाना क्षेत्र का है जंहा पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे के साथ यात्रा निकाल रहे कावड़ यात्रियों को रोका गया इस संबंध में कावड़ यात्रियों ने मौके पर पंहुचे पुलिस प्रशासन से चर्चा की तो उन्होंने कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में डीजे प्रतिबंधित है, की जानकारी देते हुए उन्हें रोक दिया गया।

बस स्टैंड पर करीब एक घंटा रुके कावड़ यात्री सड़क पर बैठ गए और बोल बम बोल बम के नारे लगाते हुए नारेबाजी करने लगे हालांकि इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन जब डीएसपी कुंदन सिंह मंडलोई से कावड़ यात्रियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने का मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कावड़ यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार करते हुए डीजे लगे वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही लेकिन 11 अन्य पर 188 / 34 भादवी / मध्यप्रदेश कोल्हार नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 के अंतर्गत जंहा एफआईआर दर्ज की है वन्ही वीडियो फुटेज खंगाल अन्य लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की बात कही है।