Police Surgical Strike : इंदौर पुलिस ने 382 गुंडों, बदमाशों, असामाजिकों पर रातभर कार्यवाही की!

सभी चारों झोन के पुलिस अधिकारियों और TI ने 799 बदमाशों को चेक किया! 

459

Police Surgical Strike : इंदौर पुलिस ने 382 गुंडों, बदमाशों, असामाजिकों पर रातभर कार्यवाही की!

Indore : पुलिस ने देर रात कॉम्बिंग गश्त करके गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग 799 बदमाशों को चेक करते हुए, उनमे से 382 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही की। अपराधियों को पकड़कर डोजियर भरवाकर अपराध नहीं करने की दी हिदायत दी।

शहर के चारों झोन के डीसीपी के नेतृत्व में 20-21 अप्रैल की दरमियानी रात से सुबह तक शहर के सभी क्षेत्रों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने गुंडे, बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस ने गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए 799 बदमाशों को चेक किया और 382 पर की वैधानिक कार्यवाही की।

इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित 361 से ज्यादा वारंटियों को वारंट तामील कराया गया। लंबे समय से फरार 1 फरारी, 102 स्थाई, 133 गिरफ्तारी और 125 जमानती वारंट तथा 121 समंस भी किए तामील गए।

इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 6 प्रकरण तथा अवैध हथियार के साथ घूमते हुए मिलने पर 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 2 पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की।

IMG 20240423 WA0097

आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 110 भादवि में 23 व 151 भादवि में 15, 122 भादवि में 1 तथा 107/116 में 54 इस प्रकार कुल 93 बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और समंस की तामील की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 40 लोगों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।

इस दौरान क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के  गुंडों, बदमाशों, नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही कई चाकूबाजी करने वालों, ड्रग पैडलर और जिला बदर बदमाशों सहित करीब 292 से ज्यादा को चेक कर उचित कार्यवाही  की। इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आए, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान चेकिंग पर पकड़े गए बदमाशों को अपराध न करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भरवाए गए।

IMG 20240423 WA0098

गुंडों का जुलूस निकाला, उठक-बैठक लगवाई 

सदर बाजार क्षेत्र में चाकूबाजी कर सनसनी फैलाने वाले गुंडों को पुलिस ने सबक सिखाने के साथ ही दहशत और अशांति फैलाने वाले को कड़ा संदेश दिया। पुलिस ने शहर में इन गुंडों का जुलूस निकाला और सार्वजनिक रूप से उठक बैठक लगवाई। इन गुंडों ने बीती रात तीन लोगों पर हमला कर गंभीर घायल किया था। बदमाशों पर पुराने संगीन अपराध दर्ज है। इमरान उर्फ सब्बू डॉन ने अपने भाइयों और भतीजे के साथ मिलकर धारदार हथियार से नाबालिग सहित अन्य पर जानलेवा हमला किया था। इलाके में सदर बाजार पुलिस ने चारों गुंडों का जुलूस निकाल कर दहशत फैलाने वालों को चेतावनी दी।