Police Turned Mechanic : चालक नहीं माना तो सूबेदार ने खुद कार की नंबर प्लेट खोली

चालानी कार्रवाई के साथ अमानक नंबर प्लेट निकाली

1571

Indore : शहर में यातायात पुलिस अब मैकेनिक भी बन गई। चौराहों पर गलत नंबर प्लेट लगे हुए वाहनों को अपने ही हाथों से निकालती नजर आ रही है।

इंदौर पुलिस का यह नया रूप दिखाई दे रहा है, जिसमें चालान काटना ही नहीं गलती भी हाथों-हाथ सुधारने का इंदौर पुलिस का प्रयास है।

DCP यातायात महेशचंद जैन के अनुसार लगातार शहर में अमानक नंबर प्लेट सहित रेड सिग्नल और पुराने ए-चालान को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

सूबेदार काजिम ने एक गाड़ी को रोका गया। कई घंटों की जद्दोजहद के बाद जब वाहन चालक नहीं माना तो सूबेदार ने पेचकस लेकर खुद ही नंबर प्लेट खोल दी और वाहन चालक का साढ़े 3 हजार का चालान भी काट दिया।

ट्रैफिक पुलिस हेलमेट नहीं पहनने के अलावा गलत पार्किंग, गलत नंबर प्लेट, ओवर लोड, बाइक या स्कूटर पर तीन सवारी, तेज गति, प्रदूषण, कार में बैठे होने पर सीट बेल्ट न लगाना, मीटर से अधिक किराया, कार के कांच पर काली फिल्म लगाना, बिना परमिट के कॉमर्शियल वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न, बिना लाइसेंस, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसेंस निरस्त करने का भी प्रावधान है।

हाथों हाथ मिलेगा नोटिस

DCP (यातायात) ने बताया कि अब रेड सिग्नल तोड़ने वालों को पकड़ने की तैयारी की जा रही है। रोजाना 400 से ज्यादा वाहन चालक रेड सिग्नल तोड़ते हैं।

अभी तक पुलिस आरएलवीडी के माध्यम से ई-चालान भेज कर दंड वसूलती है, लेकिन अब ऐसा फीचर एड करने का विचार चल रहा है, जिससे वाहन मालिक को हाथों हाथ नोटिस मिल सके।

इसके लिए परिवहन विभाग की मदद से सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।