मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : गत दिनों अपने घरों से लापता हुई तीन नाबालिग किशोरियों को पुलिस के द्वारा ढूंढ निकालने में मिली सफलता के बाद नाबालिग किशोरियों के अभिभावकों ने पुलिस थाने पर पहुंच कर वहां एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआई नीरज बिरथरे एवं पुलिस स्टाफ का पुष्पमाला पहनाकर और उन्हें शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।
पालकों द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज पुलिस की सक्रिय भूमिका के कारण उनकी तीनों नाबालिक बेटियां वापस अपने घर सुरक्षित लौट आई है।
अगर पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो शायद हमारी बेटियां सुरक्षित घर नहीं लौट पाती आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मनावर में होने से हमारा नगर सुरक्षित है।
इस दौरान एक नाबालिग के 6 वर्षीय छोटे भाई ने एसडीओपी धीरज बब्बर को मिठाई खिलाते हुए कहा कि मेरी बहन सुरक्षित आप के कारण घर पहुंच पाई है।
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और उसने दोनों अधिकारियों को मिठाई खिलाई। इस दौरान पार्षद सचिन कुशवाहा, पंकज पाटीदार, मुकेश शिवदे, राज सिसोदिया, गणेश सेन, रामेश्वर धनगर आदि परिजन एवं नागरिक उपस्थित थे।