स्वास्थ्यकर्मी बनकर गई पुलिस, 5 जुआरी गिरफ्तार

1426

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट.

बड़वानी-स्वास्थ्यकर्मी बनकर गई पुलिस टीम ने पकड़ा सट्टा 5 आरोपियों सहित 5 मोबाइल जप्त कर 42 हजार नगदी सहित 22 लाख से अधिक के लेनदेन का रिकार्ड किया जप्त

बड़वानी: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी कुंदन सिंह मण्डलोई ने पुलिस टीम के साथ थाना अंजड़ में दबिश देते हुवे गणेश जिनिंग के सामने बड़वानी रोड़ स्थित अशोक बंसल के मकान पर दबिश देते हुवे अवैध रूप से सट्टा संचालन करते हुवे अशोक बंसल के दो पुत्र दीपक पिता अशोक उम्र 36 वर्ष व अभिजीत पिता अशोक बंसल उम्र 34 वर्ष सहित महादेव पिता नांदिया उम्र 52 वर्ष,बसन्त राधेश्याम शर्मा उम्र 43 वर्ष सहित सुधीर कृष्णराव उम्र 42 वर्ष को हिरासत में लेते हुवे उनसे 5 मोबाइल सहित 42 हजार नगद जप्त कर करीब 22 लाख से अधिक का लेन देन का रिकार्ड जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने स्वास्थ्यकर्मी बन उक्त कार्यवाही की है जो आगे भी जारी रहेगी

दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)