Policeman is Friend of Drug Smugglers : इंदौर में ₹2 करोड़ की ड्रग्स के तस्करों को आजाद नगर के सिपाही का संरक्षण, पकड़ लिया गया!

471

Policeman is Friend of Drug Smugglers : इंदौर में ₹2 करोड़ की ड्रग्स के तस्करों को आजाद नगर के सिपाही का संरक्षण, पकड़ लिया गया!

पैडलर ने बताया मुखबिर सिपाही का नाम, फिर डीसीपी ने वर्दी उतरवाकर गिरफ्तार किया!

Indore : यहां के आज़ाद नगर थाने के सिपाही लखन गुप्ता को ड्रग्स माफ़िया के साथ अवैध धंधे में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस सिपाही पर इलाके के ड्रग पैडलरों से पैसा वसूलने और उन्हें अलर्ट करने का आरोप है। पुलिस ने उसे ड्रग पैडलर शाहरुख उर्फ पेट्रोल की निशानदेही पर धर लिया। लेकिन, गिरफ्तारी से पहले उसकी वर्दी उतरवा ली गई, फिर उसे हथकड़ी लगाई गई। अब पकड़े गए लखन गुप्ता से पूछताछ की जा रही है। इस सिपाही पर आजाद नगर इलाके को नशे का गढ़ बनाने का आरोप लगाया गया है।

26 फरवरी को कस्तूरबा ग्राम रोड पर चेकिंग के दौरान आईपीएस करणदीप सिंह की टीम ने शाहरुख निवासी आजाद नगर और विजय पाटीदार निवासी मंदसौर को पकड़ा था। इनके पास से 2 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। शाहरुख ने पूछताछ में कबूला कि वह मंदसौर से सस्ती ड्रग्स खरीदकर आजाद नगर में सप्लाई करता था। इस काम मे सिपाही लखन गुप्ता उसका मददगार था।

तकनीकी साक्ष्य और आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात लखन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। एसीपी करणदीप सिंह के अनुसार, लखन इलाके के ड्रग पैडलरों से पैसा वसूलता था। अब उससे गहन पूछताछ जारी है और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

लखन गुप्ता इलाके के कई ड्रग पैडलरों जैसे मुन्नी बाई, कानी बाई और अमन बसुनिया से जुड़ा था। वह दबिश से पहले उन्हें खुफिया नंबर से अलर्ट करता था और उनके खिलाफ जारी वारंट तामील नहीं होने देता। लखन को पुलिस ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। सबूतों के आधार पर डीसीपी ने पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से सिपाही लखन गुप्ता की गिरफ्तारी की अनुमति ले ली। शनिवार रात आजाद नगर थाने में कांबिंग गश्त के दौरान थाना ने लखन को वारंट के बहाने बुलाकर दबोच लिया।